आँखों में कई खवाब हैं अंकित
भविष्य के समर से हैं आशंकित
फिर भी गढ़े ये रंग नित्य नविन
भंवर बवंडर से लड़ बने प्रवीण
इन खाव्बों तलाश है हरयाली की
जवाबों तलख़ इस बेखयाली की
चाह है संग और उमंग की
न कहीं वेदना और जंग की
समर बीते हज़ार बर्बादी की
अब तो चाह है बस आज़ादी की
लगे पंख अब ऊँची उड़ान हो
भावनाओं से गढ़ा एक जहान हो
भविष्य के समर से हैं आशंकित
फिर भी गढ़े ये रंग नित्य नविन
भंवर बवंडर से लड़ बने प्रवीण
इन खाव्बों तलाश है हरयाली की
जवाबों तलख़ इस बेखयाली की
चाह है संग और उमंग की
न कहीं वेदना और जंग की
समर बीते हज़ार बर्बादी की
अब तो चाह है बस आज़ादी की
लगे पंख अब ऊँची उड़ान हो
भावनाओं से गढ़ा एक जहान हो